ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News पश्चिम बंगालमुकुल रॉय के बाद बीजेपी नेता राजीब बनर्जी भी 'ममता की छांव' में लौटेंगे? टीएमसी नेता कुणाल घोष से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

मुकुल रॉय के बाद बीजेपी नेता राजीब बनर्जी भी 'ममता की छांव' में लौटेंगे? टीएमसी नेता कुणाल घोष से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

मुकुल रॉय के बाद क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव बनर्जी भी तृणमूल कांग्रेस में लौटने जा रहे हैं? राजीब ने शनिवार को टीएमसी के राज्य सचिव कुणाल घोष के कोलकाता स्थित घर जाकर मुलाकात की और...

मुकुल रॉय के बाद बीजेपी नेता राजीब बनर्जी भी 'ममता की छांव' में लौटेंगे? टीएमसी नेता कुणाल घोष से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
एएनआई,कोलकाताSat, 12 Jun 2021 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

मुकुल रॉय के बाद क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव बनर्जी भी तृणमूल कांग्रेस में लौटने जा रहे हैं? राजीब ने शनिवार को टीएमसी के राज्य सचिव कुणाल घोष के कोलकाता स्थित घर जाकर मुलाकात की और इसके बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, कुणाल घोष ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया तो राजीब बनर्जी ने कहा कि वह अभी बीजेपी में ही हैं और टीएमसी में जाने को लेकर उनकी कोई बात नहीं है। हालांकि,  ममता सरकार के पूर्व वन मंत्री पहले भी कई संकेत दे चुके हैं कि वह जल्द ही पुरानी पार्टी में लौट सकते हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले टीएमसी छोड़कर भगवा दल में आए राजीब बनर्जी दोमजुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे।

एक दिन पहले ही बीजेपी में शामिल होने वाले मुकुल रॉय ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में जो स्थिति है उसमें बीजेपी में कोई नेता नहीं रहेगा। 2017 में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय को पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पदवी दी थी, लेकिन पश्चिम बंगाल में शुवेंदु अधिकारी का कद बढ़ने से वह नाराज हो गए थे। घर वापसी पर मुकुल का स्वागत करते हुए टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया था कि क्या और नेता बीजेपी से टीएमसी में वापस आएंगे तो उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में इसकी जानकारी दी जाएगी।

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को हुई पार्टी की बैठक में मुकुल रॉय और राजीव बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद से ही उनके पाला बदलने की अटकलें तेज हो गईं। इसके अलावा उन्होंने ट्विटर का सहारा लेते हुए यह भी कहा था कि चुनाव बाद भड़की हिंसा की वजह से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना यह जनादेश का अपमान होगा। 

सब्यसाची दत्ता बोले- बीजेपी में ही रहूंगा
उधर, टीएमसी में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए सब्यसाची दत्ता ने कहा है कि वह बीजेपी में ही रहेंगे। उन्होंने शनिवार को कहा, ''यह कयासबाजी है। ना तो टीएमसी के किसी नेता ने कहा है कि मैं उनकी पार्टी जॉइन कर रहा हूं ना ही मैंने कहा है कि मैं टीएमसी में जा रहा हूं। मैं बीजेपी के साथ हूं और इस तरह का कोई प्लान नहीं है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें