Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़babul supriyo oath taking uncertainty after bengal governor jagdeep dhankhar order htgp

गवर्नर धनखड़ के आदेश से बाबुल सुप्रियो की शपथ पर लगा ग्रहण, दो सप्ताह पहले चुने जा चुके हैं MLA

बाबुल सुप्रियो के शपथ लेने पर ग्रहण लगा हुआ है जबकि सुप्रियो को उपचुनाव में जीत करीब दो सप्ताह पहले मिली थी। बालीगंज विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था और 16 अप्रैल को परिणाम आ गया था।

गवर्नर धनखड़ के आदेश से बाबुल सुप्रियो की शपथ पर लगा ग्रहण, दो सप्ताह पहले चुने जा चुके हैं MLA
Gaurav तनमय चटर्जी, एचटी, कोलकाताMon, 2 May 2022 03:42 PM
हमें फॉलो करें

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक बाबुल सुप्रियो के शपथ पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। करीब दो सप्ताह पहले विधायक चुने जा चुके बाबुल सुप्रियो की तरफ से हाल ही में अपने शपथ ग्रहण को अनुरोध भी किया गया था लेकिन राज्यपाल ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का मानना है कि संवैधानिक सीमाओं के चलते सुप्रियो के अनुरोध को स्वीकार करना संभव नहीं है।

दरअसल, बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सुप्रियो ने राज्यपाल से स्पीकर द्वारा शपथ दिलाए जाने की अनुमति देने की मांग की थी। उन्होंने अपने एक ट्वीट में मांग की थी कि बालीगंज के लोगों के के पास सुब्रतो मुखर्जी के निधन के बाद से कई महीने से अपना विधायक नहीं है, मैं महामहिम धनखड़ जी से अपने निर्णय को पलटने और माननीय अध्यक्ष को शपथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करने की अनुमति देने का अनुरोध करूंगा ताकि मैं अपना काम शुरू कर सकूं।

बाबुल सुप्रियो की इस मांग के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तरफ से रविवार को भी बताया गया कि बाबुल सुप्रियो के इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह संविधान के अनुरूप नहीं है। यह सब इसलिए हुआ है क्योंकि बाबुल सुप्रियो को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल धनखड़ ने राज्य विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी को अधिकृत किया था। लेकिन आशीष बनर्जी ने सुप्रियो को शपथ दिलाने से इनकार करते हुए अपना कारण बताया है।

विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी ने तर्क देते हुए कहा कि राज्य विधानसभा के स्पीकर की उपस्थिति में डिप्टी स्पीकर के तौर पर यदि मैं विधायक को शपथ दिलाता हूं तो यह स्पीकर का अपमान होगा। इसके बाद सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से अनुरोध किया कि वह विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को समारोह की अध्यक्षता करने की अनुमति दें लेकिन राजभवन ने अनुरोध मानने से इनकार कर दिया।

फिलहाल अब बाबुल सुप्रियो के शपथ लेने पर ग्रहण लगा हुआ है जबकि सुप्रियो को उपचुनाव में जीत करीब दो सप्ताह पहले मिली थी। बालीगंज विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था और 16 अप्रैल को परिणाम आ गया था। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके बाबुल सुप्रियो 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद टीएमसी में शामिल हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें