ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News पश्चिम बंगालममता के 'प्लेइंग 11' में बाबुल सुप्रियो, टीएमसी ज्वाइन करने पर बोले- रिटायर्ड हर्ट की आशंका के बीच जिंदगी ने एक नया रास्ता खोल दिया

ममता के 'प्लेइंग 11' में बाबुल सुप्रियो, टीएमसी ज्वाइन करने पर बोले- रिटायर्ड हर्ट की आशंका के बीच जिंदगी ने एक नया रास्ता खोल दिया

बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो ने अपने कदम को एक अवसर बताया है। साथ में उन्होंने बताया कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी...

ममता के 'प्लेइंग 11' में बाबुल सुप्रियो, टीएमसी ज्वाइन करने पर बोले- रिटायर्ड हर्ट की आशंका के बीच जिंदगी ने एक नया रास्ता खोल दिया
पीटीआई,कोलकाताSun, 19 Sep 2021 05:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो ने अपने कदम को एक अवसर बताया है। साथ में उन्होंने बताया कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन्हें 'प्लेइंग 11' में खेलने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि जिंदगी ने सार्वजनिक मामलों से 'रिटायर्ड हर्ट' (सक्रिय न रहने) होने की आशंका के बजाए उनके लिए एक नया रास्ता खोल दिया है।

कोलकाता में टीएमसी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए सुप्रियो ने कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है। वह साल 2014 में आसनसोल से बीजेपी के टिकट पर सांसद बनने के बाद से ही जमीनी स्तर की राजनीति करते रहे हैं। सुप्रियो ने आगे कहा कि मुझे उस पार्टी (टीएमसी) से काफी प्यार और समर्थन मिला है, जिसके साथ मेरे रिश्ते खराब रहे हैं। 

प्लेइंग 11 में मौका देने के लिए दिया धन्यवाद

सुप्रियो ने आगे कहा कि मैं ममता दीदी, अभिषेक बनर्जी और टीएमसी को 'प्लेइंग 11' में मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की जानकारी है। मैं पिछले सात साल से राजनीति में हूं। मुझे लगा कि जनकल्याण के लिए (टीएमसी में शामिल होने पर) यह एक अच्छा अवसर था।

केंद्रीय मंत्रिपरिषद के हटाए जाने के बाद उठाया यह कदम

केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बाद कई हफ्तों तक कभी नरम तो कभी गरम तेवर दिखाने वाले भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को टीएमसी का दामन थामकर लोगों को चौंका दिया था। आसनसोल संसदीय सीट से दूसरी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे सुप्रियो ने पूर्व में कहा था कि वह राजनीति छोड़ देंगे। हालांकि, भाजपा नेतृत्व ने बाद में उन्हें लोकसभा का सदस्य बने रहने के लिए मना लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें