Notification Icon
Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Babul Supriyo appointed TMC national spokesperson

TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने बाबुल सुप्रियो, पिछले साल बीजेपी छोड़ तृणमूल में हुई थी वापसी

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रीयो ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने दो बार भाजपा के टिकट पर आसनसोल संसदीय सीट से जीत हासिल की थी। जिसके बाद अब प्रवक्ता बने हैं।

एजेंसी कोलकाताSun, 10 July 2022 10:51 AM
share Share

ममता बनर्जी की अगुवाई तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विधायक बाबुल सुप्रियो को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सुप्रियो की राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति पार्टी द्वारा बंगाल के बाहर अपना आधार बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, 'एआईटीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की शानदार टीम में मुझे शामिल करने के लिए माननीय ममता दीदी और अभिषेक का तहे दिल से आभार। मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे निभाने के लिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।'

टीएमसी नेता ने कहा, वह एक गायक और नेता दोनों के रूप में देश भर में एक जाना-माना चेहरा हैं। इसलिए वह हमारे विचारों और नीतियों को राष्ट्रीय मंच पर रखने में हमारी मदद कर सकते हैं। गौरतलब है कि टीएमसी ने मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी में हाल में शामिल होने वाले मुकुल संगमा, क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद और बाबुल सुप्रियो को शनिवार को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सुप्रियो को पिछले साल केंद्रीय मंत्री पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया था। वह इस साल बालीगंज सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर राज्य विधानसभा पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें