जेपी नड्डा पर हमला: पश्चिम बंगाल में पहले भी हो चुके हैं राजनीतिक हमले, 2 साल में 6 हत्याएं, देखें पूरी लिस्ट
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी इस कदर बढ़ चुकी है हमले तक की नौबत आ गई है। सियासी रंजिश में कल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले हुए।...
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी इस कदर बढ़ चुकी है हमले तक की नौबत आ गई है। सियासी रंजिश में कल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले हुए। इतना ही नहीं बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पत्थरों से हमले किए गए। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए।
इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले की निंदा करते हुए कहा, 'तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।'
पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी कई बार सियासी रंजिश में हमले हो चुके हैं। नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या भी की गई। बीते दो वर्षों में ही बड़ी घटनाओं पर नजर डालें तो आठ हमले हुए हैं और इनमें छह नेताओं और कार्यकर्ताओं की जान चली गई है।
- फरवरी 2019: टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास की नदिया जिले में गोली मारकर हत्या
- जून 2019: टीएमसी नेता निर्मल कुंडू की उत्तर 24 परगना जिले के निम्टा में हत्या कर दी गई
- सितंबर 2019: भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर 24 परगना में भीड़ ने हमला कर दिया
- जुलाई 2020: उत्तर दिनाजपुर में भाजपा विधायक देवेंद्रनाथ रॉय का शव बरामद हुआ
- जुलाई 2020: भाजपा कार्यकर्ता बापी घोष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई
- सितंबर 2020: बर्धमान के कालना में भाजपा कार्यकर्ता रॉबिन पाल की पीट-पीटकर हत्या
- अक्तूबर 2020: भाजपा नेता मनीष शुक्ला की टीटागढ़ में गोलियों से भूनकर हत्या
- नवंबर 2020: मुर्शिदाबादा जिले के कांडी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।