Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Stampede at Bardhaman railway station in West Bengal several passengers injured

पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई यात्री घायल, रेलवे ने क्या कहा

संक्षेप: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर अचानक भगदड़ मचने से 10 से 12 घायल हो गए। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

Sun, 12 Oct 2025 09:35 PMDevendra Kasyap लाइव हिन्दुस्तान, बर्धमान
share Share
Follow Us on
पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई यात्री घायल, रेलवे ने क्या कहा

पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर अचानक भगदड़ मचने से 10 से 12 यात्री घायल हो गए। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी इलाज किया जा रहा है।

यात्रियों ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब प्लेटफॉर्म नंबर 4, 6 और 7 पर लगभग एकसाथ तीन ट्रेनें खड़ी हुई थीं। ट्रेन पकड़ने की होड़ में यात्रियों ने प्लेटफॉर्म 4 और 6 को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ना-उतरना शुरू कर दिया।

अचानक यात्रियों के पहुचने से सीढ़ियों पर भीड़ लग गई। भीड़ को देखते ही वहां मौजूद लोग घबरा गए, जिससे भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी के बीच कई यात्री गिर पड़े। इस दौरान भीड़ से बाहर निकलने के प्रयास में कुछ यात्रियों ने गिरे हुए लोगों को रौंद दिया। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

रेलवे स्टेशन पर नहीं मची भगदड़

दूसरी ओर रेलवे ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की भगदड़ नहीं मची थी और ना ही किसी की मृत्यु हुई है। रेलवे ने रविवार रात बताया कि यहां पर एक महिला की गलती से गिर गयी, जिसके कारण तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

रेलवे की ओेर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज शाम बर्धमान स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से प्लेटफार्म संख्या चार की ओर सामान्य गति से जा रही एक महिला एफओबी की सीढ़ियों पर संतुलन खो बैठी और गिर पड़ी। महिला के गिरने के बाद उसका भार एफओबी की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर भी पड़ा और वे भी संतुलन खोकर नीचे गिर पड़े।

रेलवे ने बताया कि इसके बाद प्लेटफार्म पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे के कर्मचारियों ने तुरंत उनकी देखभाल की। रेलवे के डॉक्टर भी मौजूद थे। घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Devendra Kasyap

लेखक के बारे में

Devendra Kasyap

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।