सीएम दीदी को कॉल कर लो; ममता का नाम लेकर आरजी कर अस्पताल में दादागिरी, VIDEO वायरल
- बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने एक वीडियो को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें एक शख्स आरजीकर मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल मानस बंद्योपाध्याय से बदसलूकी कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक साल पुराना है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर का रेप और फिर हत्या मामले को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अंदर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में अफसर अली खान नाम के व्यक्ति को अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल मानस बंद्योपाध्याय के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में अफसर अली खान ने खुद को अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसे भेजा है। हालांकि, यह घटना एक साल पुरानी है लेकिन हाल के दिनों की उथल-पुथल के बाद इस वीडियो को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इस वीडियो में उस समय के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मानस बंद्योपाध्याय ने खान से उसके आने का कारण जानना चाहा और जानकारी मांगी। जवाब में खान ने अपने राजनीतिक संबंधों का हवाला दिया और कहा कि 'सीएम दीदी' ने उसे भेजा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है और इस घटना ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो में दिख रहे गार्ड अफसर अली खान है तृणमूल कांग्रेस से संबंधित और आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के लिए काम करता है।
गौरतलब है कि संदीप घोष ने 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और हत्या के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह अब सीबीआई की जांच के दायरे में हैं। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने बुधवार को घोष की सदस्यता को निलंबित कर दिया है। आईएमए की अनुशासनात्मक समिति ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
यहां देखें वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।