आपकी बेटी की तबीयत खराब है, जल्दी आइए; कोलकाता कांड में सामने आई कॉल रिकॉर्डिंग, बार-बार झूठ बोलता रहा अस्पताल
- कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में तीन ऑडियो क्लिप्स से नया खुलासा हुआ है। इनमें बार-बार सच पूछे जाने पर अस्पताल की महिला कर्मचारी पीड़िता के माता-पिता को भ्रमित जानकारी देती सुनाई दे रही है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को हुई ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले से जुड़े तीन ऑडियो क्लिप्स सार्वजनिक हुए हैं, जिनमें अस्पताल की एक महिला कर्मचारी पीड़िता के माता-पिता को बार-बार फोन करती है। ये कॉल्स इस बात को उजागर करती हैं कि बार-बार पूछे जाने के बावजूद अस्पताल ने पीड़िता की स्थिति के बारे में माता-पिता को भ्रमित जानकारी दी।
पहले कॉल में, अस्पताल की सहायक अधीक्षक ने पीड़िता के माता-पिता को तुरंत अस्पताल आने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "आपकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। कृपया तुरंत अस्पताल आ जाएं।" जब पिता ने अधिक जानकारी मांगी, तो कर्मचारी ने कहा कि उनकी बेटी को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है और अधिक जानकारी डॉक्टर ही देंगे।
ऑडियो के आखिर में महिला बार माता-पिता को अस्पताल आने की सलाह देती है। दूसरे कॉल में, कर्मचारी ने पीड़िता की हालत को गंभीर बताते हुए कहा कि उसकी स्थिति बहुत खराब है। तीसरे कॉल में महिला ने कहा, "वह आत्महत्या कर सकती है या मर चुकी है। पुलिस यहां है। हम अस्पताल में हैं और सबके सामने यह कॉल कर रहे हैं।"
इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि उन्हें शुरुआत में गलत जानकारी दी गई थी। उनका सवाल है कि क्यों पहले उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी बीमार है और बाद में कहा गया कि उसने आत्महत्या कर ली है। पहले बताया गया था कि कोलकाता पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता को फोन पर सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने इसे खारिज किया और कहा कि उन्होंने ऐसा कोई कॉल नहीं किया। इसके बाद, पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि खुद को 'असिस्टेंट सुपर' बताने वाली महिला ने उन्हें फोन किया। उसने पहले कहा कि "लड़की बीमार है" और बाद में कहा कि "उसने आत्महत्या की है।"
कलकत्ता हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार के वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि परिवार को पहले फोन पर बताया गया कि उनकी बेटी बीमार है और बाद में बताया गया कि उसने आत्महत्या कर ली है। वकील का दावा है कि मृतक के परिवार को दो बार अस्पताल आने के लिए बुलाया गया।
हालांकि, फोन पर क्या कहा गया इस बारे में राज्य ने कोर्ट में कुछ नहीं कहा। सामने आए तीन ऑडियो क्लिप्स में दो फोन कॉल्स के तीन हिस्से बताए जा रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये कॉल्स अलग-अलग थे या एक ही कॉल के तीन हिस्से हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।