CBI ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से की पूछताछ, 5 से आज भी होंगे सवाल-जवाब; ट्रेनी डॉक्टर मर्डर केस के बड़े अपडेट्स
- अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। इसे कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा, जिसने पुलिस जांच के बीच में ही सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन फोरेंसिक डॉक्टरों समेत पांच लोगों से पूछताछ की। इन डॉक्टरों ने ही 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर का पोस्टमार्टम किया था। वहीं मेडिकल कॉलेज में बुधवार देर रात उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आरजी कर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक संजय वशिष्ठ और चेस्ट मेडिसिन विभाग के डॉ. अरुणव दत्ता चौधरी समन मिलने के बाद सीबीआई कार्यालय में उपस्थित हुए। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम करने वाले तीन फोरेंसिक डॉक्टरों रीना दास, मौली बनर्जी और अपूर्बा बिस्वास को भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया और चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
प्रारंभिक जांच मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तीन अन्य डॉक्टरों रत्ना देबनाथ, दियासिनी रॉय और अंतिया बर्मन द्वारा की गई थी। हालांकि, अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। इसे कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा, जिसने पुलिस जांच के बीच में ही सीबीआई जांच का आदेश दिया था। कोलकाता पुलिस के लिए काम करने वाले संजय रॉय (31) को 10 अगस्त को मुख्य संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया गया था।
बता दें, दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने बुधवार दोपहर घटनास्थल का दौरा किया था और अस्पताल के कई कर्मचारियों से पूछताछ की थी। जांचकर्ताओं ने यह निर्धारित करने के लिए ड्यूटी रोस्टर भी एकत्र किए कि नौ अगस्त को ड्यूटी पर कौन-कौन लोग थे। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी की अपराध शाखा की टीम ने ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल से भी गुरुवार सुबह पूछताछ की। मंडल का थाना, उसी क्षेत्र में आता है, जहां घटना हुई थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए कोलकाता पुलिस द्वारा गठित एसआईटी के सदस्यों से भी पूछताछ की जा सकती है।
प्रशिक्षु डॉक्टर के घर भी पहुंची टीम
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने गुरुवार को प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के घर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अपनी जांच के तहत सीबीआई के अधिकारियों ने महिला डॉक्टर के माता-पिता से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारियों ने अस्पताल से फोन आने के समय पर गौर किया, जिसमें उन्हें उनकी बेटी की मौत की जानकारी दी गयी थी। अधिकारियों ने उनसे उनकी बेटी के दोस्तों के बारे में भी पूछा और यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या पीड़िता ने राजकीय आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किसी परेशानी की शिकायत की थी, जहां वह स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर थीं।
फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए
कोलकाता पुलिस आयुक्त (सीपी) विनीत गोयल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में हुई तोड़फोड़ मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोयल ने बताया, पुलिस की एक मोबाइल फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भी पहुंची।
सीबीआई ने पांच डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया
पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या मामले में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए गुरुवार को पांच डॉक्टरों को तलब किया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में बुधवार देर रात उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, अपराध शाखा की टीम ने ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल से भी गुरुवार सुबह पूछताछ की। मंडल का थाना, उसी क्षेत्र में आता है, जहां घटना हुई थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए कोलकाता पुलिस द्वारा गठित एसआईटी के सदस्यों से भी पूछताछ की जा सकती है। वहीं, कोलकाता पुलिस आयुक्त (सीपी) विनीत गोयल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में हुई तोड़फोड़ मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोयल ने बताया, पुलिस की एक मोबाइल फोरेंसिक इकाई साक्ष्य जुटाने के लिए अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भी पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।