By Vimlesh Kumar Bhurtiya
PUBLISHED March 20, 2025

LIVE HINDUSTAN
Sports

चहल का सोशल मीडिया वाला प्यार: पहली मुलाकात से तलाक तक की प्रेम कहानी

20 मार्च 2025 को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा का आपसी सहमति से तलाक हो गया। इस कपल ने 22 दिसंबर, 2020 को शादी की थी। चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता 1549 दिनों तक यानी 4 सालों से कुछ अधिक समय तक चला। 

युजवेंद्र चहल का तलाक

Pic Credit: Social Media

आपसी सहमति की शर्तों के तहत, चहल ने धनश्री वर्मा को कुल ₹4.75 करोड़ का स्थायी गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई है। जानकारी के मुताबिक, अब तक उन्होंने ₹2.37 करोड़ का भुगतान किया है, शेष राशि तलाक के बाद भुगतान की जाएगी।

4.75 करोड़ का गुजारा भत्ता 

Pic Credit: Social Media

धनश्री वर्मा और चहल के तलाक के कारण खबरों में हैं। सोशल मीडिया पर लोग अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में कई लोग चहल की 4 साल तक चली इस शॉर्ट लव स्टोरी के बारे में भी जानना चाहते हैं।

चहल और धनश्री की लव स्टोरी

Pic Credit: Social Media

सही मायनों में चहल की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नजर आती है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात कब, कैसे और किस माध्यम से हुई थी और उनकी लव लाइफ कैसी रही, साथ ही कब से रिश्ता बिगड़ा, आइए आपको इन तमाम बातों के बारे में बताते हैं।

किसी फिल्म की स्क्रिप्ट

Pic Credit: Social Media

साल 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान जब हर कोई अपना वक्त घर पर गुजार रहा था तब चहल को कुछ नया सीखने का विचार आया। धनश्री वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि चहल ने उनके कुछ डांस वीडियो यूट्यूब पर देखे और डांस सीखने का का मन बनाया।

चहल ने देखा धनश्री का डांस

Video Credit: Social Media

चहल ने डांस क्लासेस जॉइन करने के लिए धनश्री से संपर्क किया। दोनों में पहले तो सामान्य दोस्ती हुई, लेकिन देखते- देखते दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं और फिर यह दोस्ती कुछ ही समय में प्यार में बदल गई।

दोस्ती और फिर प्यार

Pic Credit: Social Media

चहल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह धनश्री की हर बात से प्रभावित थे। यही वजह है कि उन्होंने अपने माता-पिता से धनश्री के बारे में बातचीत की और अपनी दिल की सारी भावनाएं जाहिर कर दी। वह धनश्री के साथ डेट नहीं करना चाहते थे, वह उनसे शादी करना चाहते थे।

डेट नहीं, सीधे सगाई और शादी

Pic Credit: Social Media

दोनों ने अगस्त 2020 में सगाई कर ली और दिसंबर आते- आते दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद दोनों का रिश्ता काफी शानदार चल रहा था। दोनों राजी खुशी से अपना जीवन बिता रहे थे। चहल और धनश्री के साथ में किए गए डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते थे।

2022 तक अच्छा चला रिश्ता 

Pic Credit: Social Media

चहल के साथ धनश्री उनके ज्यादातर टूर पर साथ रहती थीं। यह कपल अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर साझा करता रहता था। ऐसा शादी के शुरुआती 2 सालों तक चलता रहा।

क्यूट और शानदार कपल

Pic Credit: Social Media

हालांकि, बाद में इनके रिश्ते में दरार पड़ने लगी और 2024 के आखिरी महीनों से ही तलाक की खबरें सामने आने लगी थीं। यह खबरें अब कन्फर्म हो चुकी हैं। जिस तरह से ऑनलाइन माध्यम से चहल और धनश्री की मुलाकात हुई थी, उनकी प्रेम कहानी का अंत भी कुछ इसी अंदाज में हो रहा है।

आपसी खटास और फिर अलगाव

Pic Credit: Social Media

2008 से 2025 तक: IPL के हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी

Click Here