LIVE HINDUSTAN
Trending भारत के इस शहर में है दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म
Pic Credit: Pexels रेलवे दुनिया में यातायात का प्रमुख साधन है। इससे जुड़े कई सवाल सामान्य ज्ञान की किताबों में पाए जाते हैं।
रेलवे
रेलवे से जुड़ा एक ऐसा ही दिलचप्स प्रश्न है कि दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है? आइए इसका जवाब जान लेते हैं।
रेलवे से जुड़ा दिलचस्प प्रश्न
दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म किसी दूसरे देश में नहीं बल्कि भारत में ही है। इसका नाम 'श्री सिध्दारूढ़ा स्वामीजी हुब्बलि जंंक्शन' है।
ये है दुनिया का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म
श्री सिध्दारूढ़ा स्वामीजी हुब्बलि स्टेशन भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक के हुबली शहर में है।
इस राज्य में है
दुनिया के इस सबसे लंबे प्लेटफार्म की लंबाई 1507 मीटर है। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
लंबाई और रिकॉर्ड
हुबली रेलवे स्टेशन में बने इस प्लेटफार्म की लागत 20 करोड़ रुपये है। कहा जाता है यह इतना लंबा है कि इसमें सारा शहर समा सकता है।
इतनी लागत
हुबली रेलवे स्टेशन में पहले कुल 5 प्लेटफार्म थे, लेकिन अब तीन और नए प्लेटफार्म बनने से इसकी संख्या 8 हो गई है।
इतने हैं प्लेटफार्म
इससे पहले दुनिया का सबसे लंबे प्लेटफार्म का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन में बने प्लेटफार्म के नाम था।
इससे पहले
बता दें कि गोरखपुर में बने प्लेटफार्म की लंबाई 1366 मीटर है, जोकि हुबली में बने नए प्लेटफार्म से कम है।
गोरखपुर प्लेटफार्म की लंबाई
ये है दुनिया का सबसे गरीब देश
Click Here