LIVE HINDUSTAN
Cricket वर्ल्ड कप: इन महिला एंकर्स का रहा जलवा
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिकस्त दी।
शिकस्त
Source: SocialMedia
इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान महिला एंकर्स का भी जलवा देखने को मिला। हम आपको आज दो भारतीय एंकर्स से मिलवा रहे हैं जो कि बला की खूबसूरत हैं।
खूबसूरत
मयंती और भावना
Source: SocialMedia सबसे पहले बात करते हैं मयंती की जो कि पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ हैं।
चुलबुली मयंती
Source: SocialMedia
मयंती एक बच्चे की मां हैं मगर फिटनेस के मामले में एक्ट्रेस और मॉडल को टक्कर देती नजर आती हैं।
फिट
Source: SocialMedia मयंती सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। उनका बोल्ड अंदाज फैन्स को काफी पसंद आता है।
पसंद
Source: SocialMedia वे बीते कई साल से बतौर स्पोर्ट्स एंकर अपनी सेवाएं दे रही हैं। वे क्रिकेट के बड़े-बड़े टूर्नामेंट कवर कर चुकी हैं।
सेवाएं
Source: SocialMedia आपको बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी उनके ससुर हैं।
इनकी बहू
Source: SocialMedia बात करें भावना बालाकृष्णन की तो वे सही मायनों में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं।
भावना अप्सरा जैसी
Source: SocialMedia
भावना भी कई बड़े टूर्नामेंट कवर कर चुकी हैं। वे आईपीएल में भी नजर आती रही हैं। चेन्नई की रहने वाली भावना भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
एक्टिव
Source: SocialMedia ये हैं मशहूर क्रिकेटरों की सबसे फिट वाइफ
Click Here 457678261031170