वर्ल्ड कप 2023 के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली इंडियन टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने से चूक गई।
वर्ल्ड कप 2023
ट्रॉफी ना जीत पाने का दर्द हर प्लेयर के चेहरे पर दिखा। नम आंखों से प्लेयर्स मैदान से लौटे। इंडियन टीम ने हर एक मैच में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी लेकिन फाइनल मैच में शायद किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
आहत प्लेयर्स
Instagram: royalchallengersbangalore
टीम इंडिया की हार के बाद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए शाहरुख से लेकर कई सेलेब्स ने टीम इंडिया को उनकी मेहनत के लिए सराहा और सपोर्ट किया।
सितारों का सपोर्ट
काजोल ने लिखा, ‘हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं, बहुत बेहतरीन प्रदर्शन टीम इंडिया। फिर वर्ल्ड कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया को बधाई।’
काजोल
शाहरुख ने लिखा, ‘जिस तरह से टीम इंडिया ने पूरा टूर्नामेंट खेला वो सम्मान की बात है। उन्होंने महान भावना और दृढ़ता दिखाई। ये खेल है यहां कभी अच्छे तो कभी बुरे दिन होते हैं। आप पूरे देश में खुशी लाते हैं, बहुत सारा प्यार और इज्जत। हमें एक प्राउड नेशन बनाया है।’
शाहरुख खान
Insta: jessdaviess
अमिताभ ने लिखा, ‘टीम इंडिया, कल रात आया परिणाम किसी भी तरह से आपकी कैपेबिलिटी और आपके टेलेंट का रिफ्लेक्शन नहीं है। आप पर गर्व है...
अमिताभ बच्चन
अभिषेक, ‘जबरदस्त कोशिश के बाद एक कड़ी हार हमने देखी, आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। अपना सिर ऊंचा रखें और इस सफर के लिए शुक्रिया।’
अभिषेक बच्चन
‘मेरा दिल टूटा है लेकिन इंडियन टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में क्या कमाल का परफॉर्म किया। हमारी जीत हो सकती थी, हमें ब्लू जर्सी वाले खिलाड़ियों पर गर्व है, अगला वर्ल्ड कप हमारा होगा।’
विवेक ओबेरॉय
Animal से पहले देखें रणबीर कपूर की 5 मस्ट वॉच फिल्में