By Shubhangi Gupta
PUBLISHED November 01, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

Winter skin: रूखी त्वचा के लिए ये तेल है बेस्ट

मौसम में बदलाव के साथ-साथ स्किन केयर रूटीन में भी बदलाव की जरूरत होती है। खासतौर पर सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान नजर आती है।

स्किन केयर

कई बार मॉइश्चराइजर लगाने पर भी ड्राइनेस दूर नहीं होती है। ऐसे में आप चेहरे पर तेल लगा सकते हैं।

नहीं जाती ड्राइनेस

आप सोच रहे होंगे तेल लगाने से स्किन ऑयली और चिपचिपी नजर आएगी, तो ऐसा नहीं है। आप बादाम तेल लगा सकते हैं।

बादाम तेल

विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर बादाम का तेल सर्दियों में आपकी त्वचा को पोषण देगा और नमी भी बरकरार रहेगी।

भरपूर पोषण

आप रोजाना रात को सोने से पहले बादाम का तेल लगाकर सो सकते हैं। इससे स्किन रातभर ड्राई नहीं होगी और पोषण भी मिलेगा।

सोने से पहले

Video: Pexels

आप पिंपल्स की समस्या से परेशान रहती हैं तो सर्दी में बादाम तेल के साथ नीम का तेल मिलाकर लगाएं।

पिंपल्स के लिए

मेकअप हटाने के बाद स्किन काफी ड्राई हो जाती है। सर्दियों में आप बादाम तेल को मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेकअप रिमूवर

स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिए भी बादाम का तेल कारगर है। आप रोजाना उनपर बादाम का तेल लगाएं।

स्ट्रेच मार्क्स

सर्दियों में अपने फेसपैक में भी बादाम तेल मिला सकती हैं। बेसन, हल्दी, शहद के साथ दो-तीन बूंदें बादाम के तेल की मिलाकर लगाएं।

फेसपैक

घर पर ही सेलेब्स की तरह करें न्यूड मेकअप

Click Here