By Mohit
PUBLISHED April 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Auto

Windsor EV की रेंज फुल चार्जिंग पर इतनी

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बीते कुछ साल में काफी तेज हुई है। महंगा होता पेट्रोल डीजल इसकी मुख्य वजहों में से एक है।

डिमांड तेज

Photo: MG/Website

बीते साल MG मोटर इंडिया की क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) 'विंडसर' लॉन्च हुई थी जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं।

बीते साल लॉन्च

Photo: MG/Website

अब कंपनी ने घोषणा की है कि सिर्फ 6 महीने में ही 'विंडसर' की 20,000 यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। आइए इस कार के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

जबरदस्त डिमांड

Photo: MG/Website

सबसे पहले तो बता दें कि इस कार की रेंज फुल चार्जिंग पर 331 किलोमीटर है। वहीं 604 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

रेंज और बूट स्पेस

Photo: MG/Website

इस कार के एक्साइट वेरिएंट की कीमत 13,99,800 रुपये तो एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 14,99,800 रुपये है। वहीं टॉप मॉडल एसेंस की कीमत 15,99,800 रुपये है।

कीमत

Photo: MG/Website

विंडसर में 38 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जो कि 136 PS पावर और 200NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

बैटरी और पावर

Photo: MG/Website

इस कार में वायरलेस चार्जिंग, 15.6 इंच की टच डिस्प्ले और पैनोरामिक इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ भी है।

वायरलेस चार्जिंग

Photo: MG/Website

विंडसर में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट और एयरो-लाउंज सीट्स फीचर भी मिलता है।

एडजस्टेबल फ्रंट सीट 

Photo: MG/Website

खास बात ये है कि कार में 8.8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है। इस कार में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिक टेलगेट फीचर भी है।

एम्बिएंट लाइटिंग 

Photo: MG/Website

सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी है।

सेफ्टी के लिए ये सब

Photo: MG/Website

बिना ड्राइविंग लाइसेंस चला सकेंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Click Here