By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 02, 2025

LIVE HINDUSTAN
Health

पीरियड्स में खून के थक्के क्यों आते हैं?

हर महीने होने वाली नेचुरल प्रक्रिया है पीरियड्स, जिसमें पेट दर्द, अकड़न, हैवी ब्लड फ्लो जैसी समस्या भी होती है।

पीरियड्स

पीरियड्स में ब्लड फ्लो के साथ बीच-बीच में खून के हैवी थक्के भी आते हैं। ये पीरियड्स में आम बात है।

खून के थक्के

लेकिन क्या आप जानते हैं पीरियड्स में खून के थक्के आते क्यों हैं। अगर थक्के ज्यादा आते हैं तो ये गंभीर समस्या हो सकती है।

क्यों आते हैं

पीरियड्स में क्लॉट्स तब आते है, जब शरीर प्रोटीन छोड़ता है और खून को गाढ़ा बना देता है। 

गाढ़ा खून

पीरियड्स का प्रेग्नेंसी में भी बड़ा योगदान है, ऐसे में गर्भाशय की परत में ब्लड वेसल्स से ज्यादा ब्लीडिंग होने से रोकता है। 

गर्भाशय

ब्लीडिंग को रोकने पर ये खून के थक्के बनकर गर्भाशय या योनि में आकर जमा हो जाते हैं। फिर पीरियड्स में थक्के निकलते हैं।

थक्के जमा

ब्लड क्लॉट्स हार्मोन्स में बदलाव के कारण भी आते हैं। इसके अलावा भी ब्लड क्लॉट्स आने के कई कारण हो सकते हैं।

हार्मोनल इश्यू

पीसीओएस, फाइब्रोइड्स, ओवेरियन सिस्ट, एडिनोमायोसिस, थाइरॉइड, प्रोलैक्टिन में गड़बड़ी, विटामिन-बी 12 या हीमोग्लोबिन की कमी से भी हो सकते हैं।

अन्य कारण

अगर खून के थक्के छोटे हैं तो कोई दिक्कत नहीं। लेकिन खूब के थक्के बड़े हैं और कमजोरी, थकान, छाती दर्द, पीली पेशाब हो रही है, तो डॉक्टर को दिखाएं।

कब न करें इग्नोर

पीरियड्स के दौरान खूब पानी पिए, आयरन युक्त चीजें खाएं और हेल्दी डायट लें। ऐसे में आपको शरीर में कोई कमजोरी महसूस नहीं होगी।

क्या करें

बेल का शरबत पीने के क्या फायदे हैं

Click Here