By Deepali Srivastava
PUBLISHED September 04, 2024

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

नील ने क्यों ठुकरा दिया था ऐश्वर्या का प्रपोजल!

सीरियल गुम है किसी के प्यार में विराट, पाखी और सई के बीच ट्रिएंगल लव स्टोरी दिखाई गई थी। लेकिन दर्शकों को विराट और सई की केमिस्ट्री पसंद थी।

गुम है किसी के प्यार में

Instagram: GHKKPM

रील लाइफ में देवर-भाभी और पति-पत्नी का रोल कर चुके नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने असल में शादी कर ली थी। इनकी शादी के बाद काफी बवाल हुआ था।

नील और ऐश्वर्या

Instagram: aishsharma

चलिए आज आपको नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की फिल्मी लव स्टोरी और शादी के बवाल के बारे में बताते हैं।

कैसी है लव स्टोरी

Instagram: aishsharma

सीरियल की शूटिंग के दौरान नील और ऐश्वर्या को काफी समय साथ में बिताने को मिलता था। ऐसे में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई।

सेट पर दोस्ती

Instagram: aishsharma

ऐश्वर्या को नील पसंद भी आने लगे थे, इसलिए उन्होंने ही रिश्ते की पहल करना ठीक समझा। ऐश्वर्या ने नील को प्रपोज कर दिया।

प्यार हुआ इकरार हुआ

Instagram: aishsharma

ऐश्वर्या ने नील से कहा, मुझे तुम्हारी तरफ से मिक्स सिग्नल मिल रहे हैं, मैं समझ नहीं पा रही हूं लेकिन मैं तुम्हें पसंद करने लगी हूं।

क्या था प्रपोजल

Instagram: aishsharma

ऐश्वर्या का प्रपोजल सुनने के बाद नील ने कुछ देर सोचने के बाद उन्हें ना कह दिया। ये बात सुनकर एक्ट्रेस दुखी हो गई।

नील का जवाब

Instagram: aishsharma

अमृता राव के पॉडकास्ट में नील ने बताया कि कोविड टाइम था काम मिल नहीं रहा था। बड़ी मुश्किल में ये शो मिला था और अकाउंट में सिर्फ 80 हजार रुपये थे।

क्यों किया रिजेक्ट

Instagram: aishsharma

नील चाहते थे कि वह डेटिंग के बजाय सीधा शादी करें। उन्होंने ऐश्वर्या से कहा शादी करनी है तो ठीक है वरना नहीं। ऐश्वर्या खुश हो गई और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी।

शादी का फैसला

Instagram: aishsharma

सीरियल में देवर-भाभी का रोल कर रहे कपल की जब शादी की फोटोज आई, तो दर्शक नाराज हो गए। उनका कहना था कि ये दोनों शादी कैसे कर सकते हैं।

मच गया बवाल

Instagram: aishsharma

युविका चौधरी ने शेयर की मैटरनिटी फोटोज, फैंस बोले- इसे कहते हैं खूबसूरती, पेट दिखाकर वल्गैरिटी नहीं दिखाई

Click Here