By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 31, 2025

LIVE HINDUSTAN
Health

हाथ पैर क्यों पसीजते हैं, जानें कारण

गर्मी के मौसम में पसीना सभी को आता है। लेकिन कुछ लोगों के हाथ-पैर ज्यादा पसीजते हैं। हथेली या पैर के तलवे में ज्यादा पसीना आता है।

गर्मी में पसीना

क्या आपके हाथ-पैर भी गर्मी में पसीजते हैं। तो क्या आप जानते हैं ये क्यों पसीजते हैं। इसके पीछे क्या कारण है। चलिए जानते हैं।

क्यों पसीजते हैं

शरीर में पसीना स्वेट ग्लैंड से आता है। स्वेट ग्लैंड ही पसीना रिलीज करता है और पसीना निकलना सामान्य बात है।

स्वेट ग्लैंड

डॉक्टर्स के मुताबिक, हायपरहाइड्रोसिस के कारण हथेली व तलवा पसीजता है। हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या के सटीक कारण अभी नहीं पता चले हैं।

हायपरहाइड्रोसिस

डायबिटीज पेशेंट को भी हथेली व तलवे से ज्यादा पसीना आ सकता है। शुगर लेवल बढ़ने पर हाथ-पैर पसीज सकते हैं।

डायबिटीज

लो ब्लड प्रेशर की वजह से भी पैर-हाथ पसीज सकते हैं। लो बीपी होने पर पूरे शरीर से पसीना आता है।

लो बीपी

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरीर में थायरॉयड होने की वजह से भी पसीना ज्यादा आता है। ऐसे में हाथ-पैर पसीजते हैं।

थायरॉयड

शरीर में किसी इंफेक्शन के कारण भी हाथ-पैर पसीज सकते हैं। तलवे व हथेली पसीजने के कई कारण हो सकते हैं।

इंफेक्शन

हाथ-पैर से पसीना आने का कारण हार्ट अटैक का एक लक्षण भी हो सकता है। 

हार्ट अटैक

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

नोट

बच्चे का दिमाग तेज करने वाले 6 सुपरफूड्स

Click Here