By Rakhi
PUBLISHED March 17, 2023

LIVE HINDUSTAN
Trending

डॉक्टर्स सफेद और वकील काला कोट क्यों पहनते हैं?

Pic Credit: Pexels

दुनिया में कई तरह की नौकरियां और व्यवसाय हैं। जिनमें से कुछ प्रोफेशन का अपना अलग और यूनिक ड्रेस कोड होता है।

कई तरह के प्रोफेशन

क्या आप जानते हैं कि वकील काले और डॉक्टर सफेद रंग का कोट क्यों पहनते हैं? आइए आज आपको इसका कारण बताते हैं।

ब्लैक कोट और व्हाइट कोट

Pic Credit: Pexels

डॉक्टर्स का सफेद कोट पहनने का सीधा कनेक्शन मरीज और डॉक्टर की सुरक्षा से होता है।

मरीज और डॉक्टर

Video Credit: Pexels

डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का सफेद कोट स्वच्छता का प्रतीक माना जाता है।

स्वच्छता का प्रतीक

डॉक्टर्स का सफेद कोट पहनने का कारण हाइजीन और सफाई से है। सफेद कोट में दवा, खून, केमिकल और किसी भी तरह की गंदगी जल्दी नजर आ जाती है।

डॉक्टर

अगर डॉक्टर्स सफेद के बजाय किसी दूसरे रंग का कोट पहनते हैं, तो केमिकल्स के दाग-धब्बे सही से दिखाई नहीं देंगे।

संक्रमण का खतरा

1694 में क्वीन मैरी की मृत्यु के बाद किंग विलियम्स ने सभी जज और वकील को शोक मनाने के लिए काला कोट पहनकर इक्कठा होने का आदेश दिया था।

काला कोट

कहा जाता है तभी से जज और वकील के काले रंग का कोट पहनने की प्रथा चली आ रही है।

काला कोट पहनने का कारण 

Pic Credit: Pexels

सन 1600 से पहले वकील लाल कपड़े और भूरे रंग का गाउन पहना करते थे और जज सफेद रंग के बालों की विग पहनते थे।

पहले के वकील

भारत के इस शहर में है दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म 

Click Here