By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 10, 2025

LIVE HINDUSTAN
Health

ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है और इसके लक्षण

ब्रेस्ट कैंसर के मामले औरतों में लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस और राइटर ताहिरा कश्यप ने बताया कि उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है।

ब्रेस्ट कैंसर

जब स्तन की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं, तो ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना होती है। 

क्यों होता है

इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर के कारण ज्यादा धूम्रपान, मोटापा, शराब पीना, हार्मोनल चेंज भी हो सकते हैं।

अन्य कारण

ब्रेस्ट कैंसर के कुछ लक्षण भी हैं, जिन्हें पहचानने पर आप शुरू में ही इसका पता लगा सकते हैं। ज्यादातर मामलों में इसका पता तीसरी स्टेज पर चलता है।

क्या हैं लक्षण

स्तन में गांठ होना, ब्रेस्ट कैंसर का मुख्य लक्षण माना जाता है। अगर ब्रेस्ट में किसी तरह की भी गांठ है, तो डॉक्टर को दिखाएं।

गांठ

स्तन में आकार में बदलाव भी ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। ब्रेस्टफीडिंग मदर में भी बदलाव होते हैं, लेकिन अगर सामान्य तौर पर बदलाव हो तो सलाह लें।

आकार में बदलाव

निप्पल

निप्पल में भी बदलाव हो सकते हैं। जैसे निप्पल में से खून आना, इसका अंदर की ओर मुड़ना। 

ब्रेस्ट की स्किन में रेडनेस, चकत्ते, सूजन, गड्ढे, पपड़ीदार दिखाई दे, तो भी डॉक्टर से सलाह लें।

त्वचा में चेंज

किसी भी तरह के कैंसर से बचने का तरीका है, आप अच्छी नींद और डाइट लें। इसके अलावा अपने शरीर में हो रहे बदलाव हो समझें।

क्या करें

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ से उचित सलाह लें। 

नोट

सुपरफूड सत्तू, 8 कमाल के फायदे

Click Here