By Mohit
PUBLISHED March 29, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

सारा के वजह से क्यों चर्चा में आए रियान?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आईपीएल के 11वें मैच में परफॉर्मेंस देने जा रही हैं। ये परफार्मेंस 30 मार्च को गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में होगी।

परफॉर्मेंस

Source: Insta

आईपीएल का 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

मैच

Source: Insta

मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम के ऑलराउंडर रियान पराग चर्चा का विषय बन गए हैं।

जमकर चर्चा

Source: Insta

सारा अली खान के परफॉर्म करने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर फैन्स रियान पराग को ट्रोल कर रहे हैं।

ट्रोल

Source: Insta

दरअसल बीते साल रियान पराग का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनकी यूट्यूब हिस्ट्री में सारा का नाम था।

सर्च हिस्ट्री है वजह

Source: Insta

यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में सारा अली खान ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस की हॉट वीडियो का कीवर्ड सर्च में शामिल था।

कीवर्ड सर्च

Source: Insta

यूट्यूब सर्च हिस्ट्री विवाद पर रियान पराग ने एक इंटरव्यू में सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।

सफाई

Source: Insta

बहरहाल सोशल मीडिया पर फैन्स ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते हैं ये तो एकबार फिर साफ हो गया  है।

मौका

Source: Insta

23 वर्षीय खिलाड़ी के अबतक के करियर की बात करें तो वे कुल 1 वनडे मैच, 9 टी-20 मैच और 71 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।

करियर

Source: Insta

असम के गुवाहटी में जन्मे रियान पराग ने अबतक टेस्ट फार्मैट में डेब्यू नहीं किया है।

डेब्यू

Source: Insta

IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

Click Here