LIVE HINDUSTAN
News अक्सर नीले रंग की क्यों होती है प्लेन की सीट?
हवाई यात्रा के दौरान आपने फ्लाइ के सीट का रंग अक्सर नीला ही पाया होगा।
अक्सर
क्या कभी आपने यह सोचा है कि प्लेन की सभी सीटें नीले रंग की ही क्यों होती हैं?
प्लेन की सीट
कुछ लोगों का मानना है कि आसमान का रंग नीला होता है इसीलिए प्लेन की सीटों का रंग भी नीला रखा जाता है।
आसमान का रंग
जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। तो आखिर क्या वजह है कि फ्लाइट की सीटों का रंग नीला होता है।
वजह
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई जहाज में नीली सीटों का इस्तेमाल कई दशकों पहले शुरू हुआ।
नीली सीट
Insta: jessdaviess ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने नीले रंग को लेकर शोध किए तो बाते सामने आईं।
शोध
शोध कहता है कि नीले रंग को लोग सुरक्षा और विश्वसनीयता के साथ जोड़कर देखते हैं।
सुरक्षा
Insta: jessdaviess जिन लोगों को एयरफोबिया होता है उनके लिए भी यह नीला रंग बहुत ज्यादा मददगार साबित होता है।
एयरफोबिया
शोध में पता चला है कि लगभग 90 प्रतिशत लोग किसी ब्रैंड के कलर्स के आधार पर उसकी ओर आकर्षित होते हैं।
90 प्रतिशत
यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपने ब्रांड लोगो के लिए भी नीले रंग को ही इस्तेमाल करते हैं।
ब्रांड लोगो
नीले रंग की सीट इस्तेमाल करने की एक वजह ये भी है कि इस रंग पर धूल, गंदगी और दाग-धब्बे कम दिखाई देते हैं।
दाग-धब्बे
किस देश के पास है सबसे ज्यादा परमाणु हथियार?
Click Here