LIVE HINDUSTAN
Faith चांदी की चेन किसे पहननी चाहिए, जानें नियम
हिंदू धर्म में चांदी को पवित्र और सात्विक माना गया है।
सात्विक
लोग इसकी चेन बनवाकर गले में धारण करते हैं।
धारण
लेकिन क्या आपको पता है कि चांदी की चेन किसे पहननी चाहिए। चलिए इससे जुड़े कुछ नियम के बारे में बताते हैं।
किसे पहनना चाहिए
मान्यतानुसार चांदी को चंद्र और शुक्र का धातु माना जाता है।
चंद्र और शुक्र
ज्योतिष में कहा गया है कि चांदी की चेन पहनने से चारों ओर एक सुरक्षा कवच बनता है, जो बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है।
सुरक्षा कवच
अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो चांदी की चेन पहनना काफी लाभकारी साबित हो सकता है।
आर्थिक समस्या दूर
ज्योतिषियों की मानें, तो चांदी की चेन वृषभ, कर्क, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वालों को चांदी की चेन पहननी चाहिए।
राशि
इतना ही नहीं चांदी का चेन पहनने से राहु दोष दूर होता है। इसे सोमवार या शुक्रवार को पहनना चाहिए।
राहु दोष दूर
ज्योतिषियों की मानें, तो थकान या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में चांदी की चेन मददगार साबित हो सकती है।
मददगार
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
कुंडली में राहु खराब हो तो क्या करें?
Click Here