By Dheeraj Pal
PUBLISHED April 12, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

वैशाख माह में किसकी पूजा करनी चाहिए?

हिंदू धर्म में वैशाख महीने का खास महत्व होता है। यह हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना होता है। 

दूसरा महीना

यह माह धर्म, भक्ति और तप का प्रतीक माना गया है।

भक्ति का प्रतीक

लेकिन क्या आपको बता है कि वैशाख माह में किसकी पूजा करनी चाहिए? चलिए जानते हैं।

किसकी पूजा करें

इस माह को अत्यंत पुण्यदायी और शुभ माना जाता है।

पुण्यदायी

 वैशाख माह में भगवान श्रीकृष्ण की आराधना का विशेष फल मिलता है।

श्रीकृष्ण की पूजा

इसके साथ भगवान विष्णु को भी यह महीना अत्यंत प्रिय माना गया है। 

विष्णु जी की पूजा

वैशाख माह में भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की जाती है।

परशुराम की पूजा

धार्मिक मान्यता है कि इस पावन माह में पवित्र नदियों में स्नान, जप, तप और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

क्या करें

वैशाख महीने में राहगीरों को जल पिलाना और प्याऊ लगवाना पुण्‍यदायी होता है।

जल पिलाना

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। 

नोट

Vastu: घर के मंदिर में न रखें ये 5 चीजें

Click Here