LIVE HINDUSTAN
Cricket चहल के वजह से चर्चा में आई ये लड़की कौन?
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि वे धनश्री से तलाक ले सकते हैं।
कहा जा रहा
Source: Insta
तलाक की अफवाह के बीच चहल की 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ की एक फोटो जमकर वायरल है।
वायरल
Source: Insta
क्रिकेट फैन्स ये जानने की कोशिश में हैं कि आखिर ये 'मिस्ट्री गर्ल' कौन है?
कौन?
Source: Insta आपको बता दें कि चहल के साथ नजर आने वाली लड़की आरजे महविश हैं। वायरल तस्वीर क्रिसमस सेलिब्रेशन की है।
आरजे महविश
Source: Insta
तस्वीर वायरल होने के बाद ऐसी अफवाह फैलने लगी कि युजवेंद्र चहल आरजे महविश को डेट कर रहे हैं।
फैलने लगी अफवाह
Source: Insta बहरहाल इन सब विवाद के बीच आरजे महवश ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है।
किया क्लीयर
Source: Insta महविश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कुछ आर्टिकल और रूमर्स इंटरनेट पर वायरल हैं। यह देखना काफी मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं।'
ये कहा
Source: Insta उन्होंने आगे कहा- अगर आप दूसरे जेंडर के किसी शख्स के साथ दिख जाते हैं तो मतलब आप उसे डेट कर रहे हैं?'
समझाया मतलब
Source: Insta महविश ने कहा- 'वह आपके दोस्त भी हो सकते हैं। मुझे माफ करें, यह कैसा साल है और आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं?'
माफ करें
Source: Insta
उन्होंने कहा- मैं पिछले 2-3 दिन से शांत थी। मगर मैं खुद की छवि को खराब नहीं होने दूंगी। लोग मेरा नाम घसीटने की कोशिश कर रहे हैं।'
छवि खराब कर रहे
Source: Insta हार्दिक पांड्या ने पहनी इतनी महंगी घड़ी
Click Here