By Shubhangi Gupta
PUBLISHED September 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

सेंसेशन बनीं श्रीलीला, रश्मिका को भी देती हैं टक्कर

साउथ इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो एक्टिंग और फैशन के मामले में काफी आगे हैं और बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं।

साउथ एक्ट्रेस

Instagram: sreeleela14

सोशल मीडिया पर भी इनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। श्रीलीला भी उन्हीं हसीनाओं की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं। 

श्रीलीला

Instagram: sreeleela14

2001 में श्रीलीला का जन्म तेलुगु परिवार में अमेरिका में हुआ था लेकिन वो पली-बढ़ी बेंगलुरु में ही हैं।

कौन हैं श्रीलीला?

Instagram: sreeleela14

श्रीलीला महज 22 साल की हैं लेकिन कम ही उम्र और छोटे-से करियर में वो खूब लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं।

लोकप्रियता

Instagram: sreeleela14

श्रीलीला ने 2019 में कन्नड़ फिल्म 'किस' से डेब्यू किया था और उसके बाद कभी मुड़कर नहीं देखा।

डेब्यू

Instagram: sreeleela14

श्रीलीला कुछ ही समय में 10 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक फिल्म के लिए वो रश्मिका को भी रिप्लेस कर चुकी हैं।

कमाल अदाकारा

Instagram: sreeleela14

स्टाइल के मामले में भी श्रीलीला का कोई जवाब नहीं है। वो जितनी खूबसूरत हैं, उतना ही कमाल फैशन सेंस भी है।

फैशन सेंस

Instagram: sreeleela14

वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, श्रीलीला हर एक आउटफिट में कमाल लगती हैं और तहलका मचा देती हैं।

फैशनिस्टा

Instagram: sreeleela14

श्रीलीला के फैंस भी उनकी फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं और खूब प्यार बरसाते हैं।

फैन फॉलोइंग

Instagram: sreeleela14

अवनीत ने बॉडीकॉन ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Click Here
457678261031170