By Mohit
PUBLISHED January 11, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

चहल और धनश्री में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पर्सलन लाइफ इन दिनों चर्चा में है। कहा जा रहा है कि उनका वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक हो सकता है।

पर्सनल

Source: Insta

अबतक इस कपल ने खुलकर इसबारे में कोई जानकारी नहीं दी है। मगर दोनों के बीच अनबन की खबरें जरूर हैं।

अनबन

Source: Insta

आज हम आपको युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं।

आइए जानते हैं

Source: Insta

सबसे पहले बात धनश्री की करते हैं। धनश्री एक्ट्रेस बनने से पहले डेंटिस्ट थीं।

डेंटिस्ट

Source: Insta

चहल की वाइफ ने 2014 में मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज से डेंटिस्ट्री की पढ़ाई की थी। डांस में दिलचस्पी होने के वजह से उन्होंने कोरियोग्राफर के तौर पर पहचान बनाई।

दिलचस्पी

Source: Insta

कोरियोग्राफी के अलावा धनश्री अब एक्टिंग और सिंगिंग भी कर रही हैं। यानी चहल की वाइफ ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट उदाहरण कही जा सकती हैं।

परफेक्ट

Source: Insta

बात करें चहल की तो मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने हरियाणा के महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।

चहल की पढ़ाई

Source: Insta

चहल अपना करियर चेस में बनाना चाहते थे। वे नेशनल लेवल पर चेस चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं।

चेस चैंपियनशिप

Source: Insta

बता दें कि चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी कर ली थी। साल 2022 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के यूजर नेम से सरनेम 'चहल' हटा दिया था।

हटा लिया था सरनेम

Source: Insta

धनश्री कभी 2020 में चहल को ऑनलाइन डांस क्लास दिया करती थीं। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। दोस्ती हुई और फिर प्यार।

ऐसे मिले थे

Source: Insta

इस कपल ने एक-दूसरे को बिना डेट किए ही शादी करने का फैसला किया था। चहल का मानना था कि जब प्यार और विश्वास है तो डेटिंग में समय क्यों खराब करना।

बिना डेटिंग

Source: Insta

चहल के वजह से चर्चा में आई ये ‘मिस्ट्री’ गर्ल कौन?

Click Here