LIVE HINDUSTAN
Entertainment कौन है ये पूर्व मिस इंडिया? जो बनी अरबपति घराने की बहू
ब्यूटी पेजैंट क्वीन पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या की वेडिंग फोटोज वायरल हो गई हैं।
पूर्व मिस इंडिया
अदिति ने हाल ही में शादी रचा ली है और उनकी ये रॉयल वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बन गई है।
ग्रेट इंडियन वेडिंग
अदिति ने बिलियनेयर बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक संग मुंबई में सात फेरे लिए हैं।
बिलियनेयर संग वेडिंग
अदिति और जय की वेडिंग की रस्में और जश्न उदयपुर में आयोजित किया गया था।
उदरयपुर में जश्न
रॉयल ब्राइड अदिति की वेडिंग में कई बड़ी बिजनेस वर्ल्ड की हस्तियां शामिल हुई हैं, गेस्ट लिस्ट में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का नाम भी शामिल है।
रॉयल ब्राइड
मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने के बाद अदिति ने एक्टिंग करियर में हाथ आजमाया।
एक्टिंग
अदिति कई साउथ और हिन्दी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अदिति कई वेब सीरीज का हिस्सा भी रही हैं।
फिल्मी सफर
अदिति स्टारर वेब सीरीज की बात करें तो इनमें तंत्र, स्पॉटलाइट, सेवन्स, अनलॉक और 83 जैसी सीरीज शामिल हैं।
वेब सीरीज
लक्ष्मी पूजन पर पहने ये ट्रेडिशनल साड़ियां
Click Here