By Navaneet Rathaur
PUBLISHED April 13, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

Vastu Tips: घर में इन छोटी-छोटी गलतियों से नाराज होती हैं मां लक्ष्मी

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र की विशेष मान्यता है। इसमें माता लक्ष्मी की पूजन विधि और प्रसन्न करने के तरीकों को भी बताया गया है।

हिंदू धर्म 

वास्तु शास्त्र में घर में किन गलत कामों से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं, इसके बारे में भी बताया गया है।

वास्तु शास्त्र 

आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे कौन से कार्य हैं, जिनको नहीं करना चाहिए अन्यथा मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसेगी।

इन कामों से रुष्ट होती हैं मां लक्ष्मी

वास्तु के अनुसार, महिलाओं को घर की साफ-सफाई सूर्योदय से पहले कर लेनी चाहिए। सूर्योदय के बाद सफाई करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं।

सूर्योदय के बाद ना करें सफाई

बिना स्नान किए महिलाओं को रसोई में खाना बनाने के लिए प्रवेश नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है।

बिना स्नान ना करें रसोई में प्रवेश

वास्तु के मुताबिक, सूर्योदय से पहले साफ-सफाई करने के बाद सुबह जल्दी स्नान कर लेना चाहिए। देरी से स्नान करने पर घर में दरिद्रता आती है।

देर से ना करें स्नान

स्नान करने के बाद महिलाओं को मां लक्ष्मी को रोजाना प्रसाद चढ़ाना चाहिए। प्रसाद चढ़ाने से पहले भोजन करने से देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं।

प्रसाद चढ़ाने के बाद ही भोजन करें

वास्तु के मुताबिक, शाम के समय बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती और घर में दरिद्रता आती है।

शाम को ना करें बालों में कंघी

महिलाओं को ज्यादा गुस्सा नहीं करना चाहिए। वास्तु के मुताबिक, ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है।

क्रोध ना करें

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

हनुमान जी को सिंदूर का चोला क्यों चढ़ाया जाता है?

Click Here