LIVE HINDUSTAN
Faith हनुमान जयंती पर किस बत्ती का दीपक जलाना चाहिए?
चैत्र माह की पूर्णिमा 12 अप्रैल 2025 को है और इस दिन हनुमान जयंती भी है।
कब है हनुमान जयंती
इस दिन भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना के अलावा तरह-तरह के उपाय करते हैं।
उपाय
हनुमान जयंती पर बजरंगबली के सामने दीपक जलाने का विधान है। लेकिन इसे जलाने के कुछ नियम बताए गए हैं।
दीपक जलाने का विधान
चलिए जानते हैं कि हनुमान जयंती पर किस बत्ती का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
किस बत्ती का दीपक
हनुमान जयंती के दिन कलावा की बत्ती का दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है।
कलावा का दीपक
मान्यता है कि हनुमान जयंती पर कलावा की बत्ती का दीपक जलाने से हनुमान जी भक्तों के सभी दुख खत्म कर देते हैं।
खत्म होते हैं दुख
इसके अलावा बजरंगबली उनकी मनोकामनाएं भी पूरी कर देते हैं।
मनोकामनाएं भी पूरी
हनुमान जी के सामने दीपक जलाने के लिए कलावा यानी कि लाल रंग की बाती का उपयोग करना शुभ माना जाता है।
कलावा का रंग
हनुमान जी की पूजा में सरसों तेल के अलावा चमेली के तेल का दीपक भी जला सकते हैं।
किस तेल का हो दीपक
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
प्रदोष व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए?
Click Here