LIVE HINDUSTAN
Faith चैत्र नवरात्रि में कौन सा दीपक जलाना चाहिए?
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज यानी 30 मार्च से हो गई है। इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है।
शुरुआत
नवरात्रि में अखंड ज्योति का दीपक 9 दिनों तक जलाई जाती है।
दीपक
लेकिन लोगों के मन में सवाल होता है कि कौन सा दीपक जलाना शुभ होता है।
कौन सा दीपक
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के समय मिट्टी या पीतल के दीपक को जलाते हैं।
मिट्टी या पीतल का दीपक
ध्यान रखें कि नवरात्रि में खंडित दीप का उपयोग न करें।
खंडित दीपक न जलाएं
अखंड ज्योति के लिए दीपक में रुई की बाती, तेल या घी का उपयोग करते हैं।
तेल या घी
घी के दीपक को मां दुर्गा के दाईं ओर रखना चाहिए। तेल के दीपक को बाईं ओर रखते हैं।
दिशा
अखंड ज्योति का दीपक तैयार करके उसे माचिस या कपूर की मदद से जलाएं। दीपक की बत्ती को बार-बार न बदलें।
बत्ती बार-बार न बदलें
नवरात्रि के अंतिम दिन अखंड ज्योति को स्वयं न बुझाएं। उसे स्वयं ही बुझने दें।
स्वयं बुझ ने दें
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
नवरात्रि में रामायण पाठ करने का सही नियम?
Click Here