भारत में SPG, तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को कौन-सी फोर्स देती है सुरक्षा
देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसे निभाना हर देश के लिए अपने आप में काफी खास होता है।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
भारत में प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG के पास होती है। अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की चुक होती है, तो इसके लिए SPG जिम्मेदार होता है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा
बता दें कि साल 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद अधिकारियों ने ये तय किया था कि पीएम की सुरक्षा अब एसपीजी करे।
इंदिरा गांधी की हत्या
साल 1988 में एसपीजी एक्ट पारित हुआ था और इसी के तहत एसपीजी का गठन हुआ। उसी समय से देश के प्रधामंत्री की सुरक्षा में SPG तैनात है।
SPG एक्ट और इसका गठन
SPG कमांडो प्रधानमंत्री को चार लेयर की प्रोटेक्शन देते हैं। इनके पास फुली ऑटोमेटिक गन और एक पिस्टल भी होती है।
प्रधानमंत्री को चार लेयर की सुरक्षा
कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कौन-सी फोर्स सुरक्षा देती है? आइए जानते हैं इसके बारे में।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की सुरक्षा
बता दें कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए SSG कमांडो होते हैं। यहां के एसएसजी की तुलना कई बार भारत के पैरा-एसएफ से की जाती है।
पाकिस्तान में SSG कमांडो
SSG की बात करें तो ये पाकिस्तानी सेना के अंदर एक स्पेशल ऑपरेशन यूनिट है। इस यूनिट को ब्लैक स्टॉर्क और मैरून बेरेट्स के नाम से भी जाना जाता है।
पाकिस्तानी सेना की स्पेशल यूनिट
रिपोर्ट्स की मानें, तो SSG की तुलना अमेरिका की सेना के विशेष बलों और ब्रिटिश सेना के SFSG ये की जाती है। ये फोर्स बिना हथियार के भी लड़ाई में माहिर होते हैं।
बिना हथियार के लड़ाई करने में माहिर
बर्फ में जमाने या गर्म पानी में उबालने के बाद भी नहीं मरता है ये जीव