LIVE HINDUSTAN
Faith नवरात्रि के 9 दिन माता को कौन-कौन से फूल चढ़ाने चाहिए?
चैत्र नवरात्रि में पहले दिन मां दुर्गा के रूप शैलपुत्री को पूजा जाता है। उनको चमेली और गुलाब के फूल अर्पित करने चाहिए।
मां शैलपुत्री
दूसरे दिन मां ब्रह्माचारिणी को पूजा जाता है। इनको चमेली, कमल समेत सफेद रंग के फूल पसंद हैं।
मां ब्रह्माचारिणी
मां दुर्गा का तीसरा रूप मां चंद्रघंटा हैं। दुर्गा मां के तीसरे स्वरूप को गुड़हल और लाल रंग के फूल बेहद पंसद हैं।
मां चंद्रघंटा
चौथे दिन मां कुष्मांडा के चरणों में अर्पित होने का दिन है। इनको गेंदे के फूल अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
मां कुष्मांडा
चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता का है। मां स्कंदमाता को पीले और लाल रंग के फूल चढ़ाने से सभी कष्ट मिट जाते हैं।
मां स्कंदमाता
मां कात्यायनी को फूल बेहद प्रिय हैं। नवरात्रि में छठे दिन इनकी पूजा होती है। इन्हें गुड़हल के फूल चढ़ाएं।
मां कात्यायनी
नवरात्रि के सातवें दिन देवी कालरात्रि की पूजा-अर्चना होती है। देवी कालरात्रि को चमेली और नीलकमल के फूल पसंद हैं।
देवी कालरात्रि
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी को पूजा जाता है। मां महागौरी को बेल और चमेली के फूल चढ़ाने से व्यवसाय अच्छा चलता है।
मां महागौरी
आखिरी यानि नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री को गुलाब का फूल और गुड़हल का फूल पंसद है।
मां सिद्धिदात्री
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
राम नवमी की पूजा कैसे करें, जानें सही विधि
Click Here