LIVE HINDUSTAN
Trending किस देश के पास है सबसे तेज इंटरनेट?
आज के समय में बिना मोबाइल फोन और बिना इंटरनेट के एक दिन भी गुजारना लगभग मुश्किल सा लगता है।
मोबाइल और इंटरनेट
जैसे-जैसे विज्ञान प्रगति कर रहा है, वैसे-वैसे इंटरनेट की स्पीड भी तेज होती जा रही है।
इंटरनेट की स्पीड
क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट किस देश में है। आइए आज जानते हैं।
सबसे तेज इंटरनेट
चीन के दावे के मुताबिक, इंटरनेट स्पीड के मामले में चीन दुनिया के अन्य देशों से आगे निकल गया है।
चीन
चीन की तकनीकी कंपनी हुवावे के मुताबिक, चीन में इंटरनेट की स्पीड 1.2 टेराबाइट्स (1200 गीगाबाइट्स) प्रति सेकंड होगी।
कितनी है स्पीड?
यानी चीन की इस इंटरनेट स्पीड से अब एक सेकंड में लगभग 150 मूवी डाउनलोड हो सकेंगी।
मूवी डाउनलोड
Video Credit: Pexels इंटरनेट की यह सुविधा चीन में लगभग 3000 किलोमीटर तक ऑप्टिकल फाइबर के जरिए फैला है।
ऑप्टिकल फाइबर
इंटरनेट के इस नए नेटवर्क को चीन का बैकबोन नेटवर्क के नाम से जाना जाता है।
बैकबोन नेटवर्क
चीन में आम लोग के लिए इंटरनेट की यह तेज स्पीड कब तक मिलेगी, इसके बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।
आम लोगों के लिए सुविधा
इस IAS अधिकारी की खूबसूरती के कायल हैं लोग!
Click Here 457678261031170