By Mohit
PUBLISHED April 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

डिविलियर्स की लव स्टोरी है काफी फिल्मी

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में शुमार रहे एबी डिविलियर्स शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के पिता हैं।

शादीशुदा और बच्चे

Source: Insta

डिविलियर्स की लव स्टोरी काफी फिल्मी है साथ ही इसका भारत से खासा नाता है। आइए जानते हैं कैसी रही है इस दिग्गज की लव स्टोरी।

भारत से खास नाता

Source: Insta

डिविलियर्स की लव स्टोरी साउथ अफ्रीका में शुरू हुई थी मगर उन्होंने इसे अंजाम तक भारत में ही पहुंचाया था।

अंजाम तक पहुंचाया

Source: Insta

डिविलियर्स की वाइफ का नाम डेनियल स्वर्ट है। साल 2013 में आईपीएल शुरू होने से पहले दोनों भारत में थे।

शुरू होने से पहले

Source: Insta

आईपीएल शुरू होने से पहले डिविलियर्स डेनियल को दिल्ली से आगरा सड़क के रास्ते ले गए थे।

सड़क के रास्ते

Source: Insta

आगरा में स्थित ताजमहल दुनिया की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है। डिविलियर्स जब डेनियल के साथ यहां पहुंचे तो उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।

सबसे रोमांटिक

Source: Insta

भारत में प्यार की सबसे बड़ी निशानी के सामने डिविलियर्स के प्रपोज करने के इस खास अंदाज से डेनियल काफी खुश हुई थीं।

डेनियल काफी खुश

Source: Insta

इसके बाद 30 मार्च 2013 को इस कपल ने शादी कर ली थी। हालांकि दोनों ने शादी से पहले रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा था।

प्राइवेट रखा था

Source: Insta

डिविलियर्स की वाइफ ने जुलाई 2015 को पहले बेटे और फिर जुलाई 2017 में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। तीन साल बाद 2020 में डेनियल तीसरी बार मां बनीं और बेटी को जन्म दिया।

बच्चों को जन्म

Source: Insta

क्रिकेटर ने बड़े बेटे का नाम अब्राहम डिविलियर्स रखा है तो छोटे बेटे का नाम जॉन रिचर्ड डिविलियर्स रखा। वहीं बेटी का नाम येंते डिविलियर्स है।

ये हैं नाम

Source: Insta

बता दें कि डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच, 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच और 184 आईपीएल मैच खेले हैं।

करियर

Source: Insta

इंडियन क्रिकेटर ने ऐसे जीत लिया था दिल

Click Here