LIVE HINDUSTAN
Faith कुंडली में राहु खराब हो तो क्या करें?
ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह को क्रूर और निर्मम ग्रह बताया गया है।
निर्मम ग्रह
मान्यता है कि यदि कुंडली में राहु की स्थिति खराब हो, तो व्यक्ति के जीवन में कई अशुभ घटनाएं होने लगती हैं।
अशुभ घटनाएं
नींद न आना, डरावने सपने आना, शरीर में कमजोरी या फिर बहुत अधिक आलस कुंडली में राहु के अशुभ होने का संकेत देते हैं।
संकेत
इसके अलावा राहु के दोष और कुप्रभाव से नाखून और बाल झड़ने लगते हैं। चलिए जानते इससे बचने के लिए क्या करें।
क्या करें
कुंडली में राहु की स्थिति ठीक करने के लिए हर सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और काले तिल अर्पित करें।
जल और तिल अर्पित करें
इस दिन सुबह स्नान करने के बाद 'ऊँ रां राहवे नम:' मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए।
मंत्र
पानी में कुश डालकर नहाने से भी कुंडली से राहु दोष कम होता है।
स्नान
बुधवार से शुरू करके सात दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से राहु दोष काफी कम हो जाता है।
कुत्ते को रोटी खिलाएं
राहु की महादशा से परेशान जातक को शिव साहित्य, शिवपुराण आदि का पाठ करना चाहिए।
पाठ
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
चैत्र नवरात्रि में क्या नहीं खरीदना चाहिए?
Click Here