By Rakhi
PUBLISHED November 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Faith

घर के बाहर क्या लिखने से दूर होगी नकारात्मकता?

Pic Credit: Shutterstock

घर में वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वास्तु दोष

Pic Credit: Shutterstock

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अपनी कथा में बताते हैं कि घर के बाहर कुछ नाम लिखने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है।

अनिरुद्धाचार्य जी

Pic Credit: Social Media

आइए आपको बताते हैं कि घर के बाहर क्या लिखना अतिशुभ माना जाता है।

घर के बाहर क्या लिखें?

Pic Credit: Shutterstock

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी बताते हैं कि जिस घर के बाहर शंख और चक्र बना होता है, उस घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं होती है।

शंख और चक्र

Pic Credit: Shutterstock

श्रीमन् नारायण, श्री सीताराम या श्रीराधेश्याम लिखा होता है, तो कोई भी संकट और नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है।

सीताराम

Pic Credit: Shutterstock

घर में लाल, भगवा या पीले रंग की ध्वजा को घर पर लगाना चाहिए।

ध्वजा लगाएं

पहले ध्वजा भगवान के चरणों में स्पर्श कराएं फिर घर पर ध्वजा लगा दें। 

भगवान को अर्पित करें

Pic Credit: Shutterstock

कहते हैं कि जिस प्रकार ध्वजा लहराएंगी वैसे ही जीवन में खुशियों का परचम लहराया रहेगा।

खुशियों की ध्वजा

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

आर्थिक तंगी दूर करेंगें काले तिल के उपाय

Click Here
457678261031170