LIVE HINDUSTAN
Faith हनुमान जयंती पर शाम को पूजा के समय कैसा दीपक जलाएं
हनुमान जयंती 12 अप्रैल को है। इस दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है।
बजरंगबली की पूजा
इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं।
तरह-तरह के उपाय
इन्हीं उपाय में से एक है दीपक जलाना। हनुमान जयंती की पूजा में शाम में दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
दीपक जलाना
हनुमान जयंती की शाम में कलावा की बत्ती का दीपक जलाना लाभकारी होता है। कलावा वो लाल रंग का धागा होता है।
कलावा का दीया
इसकी बत्ती बनाकर दीपक में जलाया जाता है, तो माना जाता है कि यह बत्ती भगवान हनुमान तक आपकी प्रार्थना को सीधा पहुंचा देती है।
क्यों जलाएं
हनुमान जयंती के दिन शाम को यानी प्रदोष काल में दीपक जलाना सबसे अच्छा माना जाता है।
प्रदोष काल में
दीपक में आप सरसों का तेल या चमेली का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों ही हनुमान जी को बहुत प्रिय माने जाते हैं।
तेल का इस्तेमाल
दीपक को हमेशा पूर्व दिशा की ओर रखकर जलाएं। दीपक की लौ दक्षिण दिशा की ओर नहीं होनी चाहिए।
किस दिशा में जलाएं
दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। मन शांत और ध्यान एकाग्र रखें।
हनुमान चालीसा का पाठ करें
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
चैत्र पूर्णिमा पर किसकी पूजा होती है?
Click Here