By Dheeraj Pal
PUBLISHED March 19, 2025

LIVE HINDUSTAN
Trending

किस चीज का बना होता है 10 के सिक्के का पीला हिस्सा?

10 रुपये का सिक्का तो आपने जरूर देखा होगा। यह काफी अनोखा होता है। 

अनोखा

10 रुपए का सिक्का दो रंगों में आता है। एक हिस्सा पीले रंग का होता है।

पीला हिस्सा

क्या आप जानते हैं कि पीले वाला हिस्सा किस धातु का बना होता है? चलिए इस बारे में जानते हैं। 

धातु

10 रुपये के सिक्के का पीला वाला भाग एल्युमिनियम कांस्य से बना होता है। 

एल्युमिनियम कांस्य

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें 92 प्रतिशत तांबा, 6 प्रतिशत एल्युमीनियम और 2 प्रतिशत निकेल है।

मात्रा

10 रुपये के सिक्के का वजन 7.71 ग्राम है।

वजन

इसमें बाहरी घेरे का वजन 4.45 ग्राम है और मध्य भाग का वजन 3.26 ग्राम है।

भाग के वजन

अगर हम बीच वाले हिस्से की बात करें तो यह कूप्रो निकेल से बना है।

बीच वाला हिस्सा

सरकार को एक रुपये का सिक्का बनाने के लिए 1 रुपया और 11 पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

कितना खर्च

10 रुपये के सिक्के की कीमत 5.54 रुपये है। यह लागत 2018 के मुताबिक थी, जो खुद आरबीआई ने बताई थी।

10 रुपये की कीमत

अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले एस्ट्रोनॉट्स

Click Here