अपनी पत्नी से उम्र में इतने छोटे हैं IAS अतहर आमिर खान?
2016 बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
अतहर आमिर खान
Pic Credit: Social Media
उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की थी।
ऑल इंडिया रैंक
Pic Credit: Social Media
अतहर आमिर खान ने 2015 बैच की यूपीएससी सीएसई की टॉपर टीना डाबी से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद इस कपल का तलाक हो गया था। इसके बाद अतहर ने साल 2022 में महरीन काजी से शादी की।
दूसरी शादी
Pic Credit: Social Media
महरीन काजी पेशे से डॉक्टर हैं। वे श्रीनगर की रहने वाली हैं। महरीन ने विदेश से अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई की है।
डॉक्टर हैं वाइफ
Pic Credit: Social Media
आईएएस अतहर आमिर खान और महरीन काजी की जोड़ी बेहद शानदार लगती है। दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।
शानदार जोड़ी
Pic Credit: Social Media
इस कपल की साथ में शेयर की गई तस्वीरों को फैंस खूब पसंद करते हैं और प्रतिक्रिया देकर प्यार भी लुटाते हैं।
फैंस का प्यार
Pic Credit: Social Media
आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी की उम्र में कितना अंतर है, यह सवाल कुछ लोगों के मन में आ सकता है। ऐसे में आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
इतना है उम्र में अंतर
Pic Credit: Social Media
अतहर आमिर खान का जन्म 5 सितंबर 1993 को जम्मू- कश्मीर देवीपोरा, मट्टन, अनंतनाग नामक स्थान में हुआ था। मौजूदा समय में वे 31 साल 6 महीने के हैं।
अतहर की उम्र
Pic Credit: Social Media
वहीं, अतहर आमिर खान की वाइफ महरीन काजी का जन्म 20 जनवरी 1993 को श्रीनगर में हुआ था। वे मौजूदा समय में 32 साल 2 महीने की हैं। इस तरह देखा जाए तो महरीन काजी अतहर आमिर खान से 5 महीने 16 दिन बड़ी हैं।
5 महीने बड़ी हैं वाइफ
Pic Credit: Social Media
जहीर खान की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखिए दोनों की 10 रोमांटिक तस्वीरें