LIVE HINDUSTAN
Trending आचार्य प्रशांत: असली लव-अफेयर क्या है?
Pic Credit: Pexels लेखक और जाने माने अद्वैत शिक्षक आचार्य प्रशांत अक्सर अपने विचार लोगों के सामने रखते हैं, जिन्हें लाखों की संख्या में लोग सुनते हैं।
आचार्य प्रशांत
Insta: acharya_prashant_ap
सांसारिक मोह माया से लेकर व्यक्तिगत जीवन तक आचार्य प्रशांत सभी मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं।
विचार
Insta: acharya_prashant_ap
आचार्य प्रशांत के विभिन्न विषयों पर छोटे-छोटे वीडियो क्लिप इंटरनेट में खूब वायरल होते हैं।
वायरल
Insta: acharya_prashant_ap
इन दिनों भी आचार्य प्रशांत का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे असली लव-अफेयर के बारे में बता रहे हैं।
लव अफेयर
Insta: acharya_prashant_ap
आचार्य प्रशांत असली लव-अफेयर को काम से जोड़कर देखते हैं। वे सामान्य लव अफेयर की धारणा से अलग विचार रखते हैं।
काम
आचार्य का मानना है कि असली लव अफेयर किसी व्यक्ति या वस्तु से प्रेम करना नहीं, बल्कि अपने काम से प्रेम करना है।
असली लव
Insta: acharya_prashant_ap
वीडियो में आचार्य प्रशांत कहते हैं कि 'काम वो पकड़ो कि चिल्लाओ जिस दिन काम करने को ना मिले, काम से दिल लग जाना चाहिए।'
काम में दिल लग जाए
आचार्य प्रशांत आगे कहते हैं कि 'असली लव अफेयर यही है कि काम करूंगा, मन लगाकर काम करूंगा।'
मन लगाकर काम करें
आचार्य प्रशांत कहते हैं कि इस बात को बिल्कुल छोड़ दें कि 10 साल तक काम करके आगे मौज करेंगे। वे काम में ही खूबसूरती और प्रेम को तलाशते हैं।
काम में खूबसूरती
Pic Credit: Shutterstock विकास दिव्यकीर्ति: प्यार और क्रश में क्या अंतर है?
Click Here 457678261031170