By Pooja Bajaj
PUBLISHED Nov 09, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

क्या होता है Deepfake? कई हस्तियां हो चुकी हैं शिकार 

इनदिनों डीपफेक वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। क्या है ये डीपफेक जिसके कई सेलेब्स शिकार हो रहे हैं, आइए जानते हैं...

डीपफेक विक्टिम

डीपफेक टेक्नोलॉजी में एडिटिंग टूल के जरिए किसी भी ऑर्जिनल वीडियो में किसी चेहरे  की जगह किसी दूसरे इंसान का चेहरा एडिट कर दिया जाता है।

डीपफेक 

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के जारी हुए इस डीपफेक वीडियो से पूरी इंडस्ट्री आहत है। 

डीपफेक वीडियो

रश्मिका के बाद कटरीना कैफ की भी उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 से एक क्लिप को डीपफेक टेक्नोलॉजी के जरिए एडिट कर इंटरनेट पर अपलोड किया गया है।

कटरीना

कटरीना कैफ की इस क्लिप में उनकी बॉडी को किसी अन्य के शरीर से एडिट कर जोड़ा गया है। ये वीडियो भी खूब वायरल हो गई है।

फेक vs ऑर्जिनल

पहले ज्यादातर सेलेब्स और सेलेब किड्स की तस्वीरों को एडिट करने के लिए फोटो मॉर्फिंग की टेक्नीक यूज की जाती थी।

फोटो मॉर्फिंग

रश्मिका, कटरीना से पहले एश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन भी डीपफेक एडिटिंग का शिकार हो चुकी हैं।

आराध्या बच्चन

एक्टर्स ही नहीं खेल जगत की हस्तियां भी डीपफेक का शिकार हो रही हैं। हाल ही में सारा तेंदुलकर और  उनके भाई की फोटो में उनके भाई  को रिप्लेस कर क्रिकेटर शुभमन गिल की फोटो को एडिट कर दिया गया।

ताजा मामला 

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो से गुस्साए कई बड़े सितारों ने इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने का आग्रह किया है। अमिताभ बच्चन भी रश्मिका के सपोर्ट में कई ट्वीट्स कर चुके हैं।

लीगल एक्शन

दिवाली पार्टी में रेड साड़ी पहन दिशा पाटनी ने लूटी लाइमलाइट 

Click Here