By Dheeraj Pal
PUBLISHED March 22, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

शनिवार को पीपल पर जल चढ़ाने से क्या होता है?

तुलसी की तरह पीपल के वृक्ष को भी बहुत ही पवित्र माना गया है।

पवित्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को शनिदेव की कृपा पाने के लिए पीपल के वृक्ष पर जल जरूर चढ़ाना चाहिए। 

जल चढ़ाएं

पौराणिक मान्यता के मुताबिक पीपल के वृक्ष पर भगवान कृष्ण अपने परम विष्णु रूप में विराजमान रहते हैं।

विराजमान

पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाने से ग्रहों की शांति होती है।

ग्रहों की शांति

कुंडली में अगर शनि का अगर कुप्रभाव है, तो पीपल वृक्ष पर रोजाना जल चढ़ाना चाहिए।

कुप्रभाव

इससे शनि का नकरात्मक प्रभाव शांत होता जाता है।

शांत

जल चढ़ाने के लिए एक तांबे का लोटा लें, उसमें दूध, थोड़ा-सा गुड़ डालकर पानी मिलाएं।

विधि

आपका चेहरा जल चढ़ाते समय पूर्व दिशा में रहे, तो इसे उत्तम समझा जाता है।

पूर्व दिशा

पीपल को जल देते वक्त इस मंत्र का जाप करें-आयुः प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम् ।देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गतः ।।

मंत्र

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। 

नोट

हल्दी का स्वास्तिक बनाने से क्या होता है?

Click Here