By Navaneet Rathaur
PUBLISHED March 28, 2025

LIVE HINDUSTAN
Trending

मच्छर केवल खून पीते हैं या कुछ और भी खाते-पीते हैं?

मच्छरों से बचाव के लिए हम सभी काफी उपाय करते हैं। क्योंकि मच्छरों को काटने से ना केवल खुजुली होती है, बल्कि डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है।

मच्छरों से बचाव

केवल खून नहीं पीते हैं मच्छर

कई लोगों को ऐसा लगता है कि मच्छर केवल खून पीकर जिंदा रहते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

मच्छरों के लिए खून पीना उनकी जरूरत जरूर है। लेकिन उनकी असली डाइट फूलों और फलों का रस होता है।

मच्छरों की असली डाइट

खून पीने का काम केवल मादा मच्छर करती है। दरअसल, मादा मच्छर को जब अंडे देने होते हैं, तो उसे खून की जरूरत होती है।

मादा मच्छर पीती है खून

बता दें कि खून में मौजूद प्रोटीन से ही मादा मच्छर अपने अंडों को विकसित कर पाती है। लेकिन यह सिर्फ उसकी जिंदगी का एक छोटा सा हिस्सा है।

अंडों के लिए मादा मच्छर को खून

नर मच्छर कभी भी खून नहीं पीते हैं। ज्यादातर समय मादा मच्छर भी फूलों का रस या फलों का मीठा रस पीकर जिंदा रहती हैं।

नर मच्छर नहीं पीते खून

मच्छर एकदम तितलियां और मधुमक्खियों की तरह मीठे पदार्थों को पसंद करते हैं। वे फूलों और पौधों से मिलने वाले रस को ऊर्जा के लिए इस्तेमाल करते हैं।

फूलों और पौधों के रस

अगर मादा मच्छर को अंडे नहीं देने होते हैं, तो उसे खून पीने की जरूरत नहीं होती है। बाकी मच्छरों की तरह वो भी फूलों और फलों के रस से ही जिंदा रहती है।

नहीं होती खून की जरूरत

फूलों और फलों से मिलने वाला रस में प्रोटीन कम होता है। इसलिए मादा मच्छर खून पीती है, क्योंकि खून में प्रोटीन और आयरन जैसे तत्व होते हैं, जो अंडों को बढ़ने में मदद करते हैं।

खून से बढ़ते हैं अंडे

धरती का एक ऐसा जीव, जो बिना ऑक्सीजन के रह सकता है जिंदा

Click Here