By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 20, 2025

LIVE HINDUSTAN
Health

कुत्ते के काटने पर क्या करें और क्या नहीं

आवारा कुत्ते ने किसी बच्चे को काट लिया या फिर किसी बड़े को। ऐसी खबरें आना आम हो चुका है।

आवारा कुत्ते

कुत्ते के काटने के बाद शरीर में इंफेक्शन फैलने का खतरा रहता है। पहले तो कई इंजेक्शन भी लगाये जाते थे लेकिन अब कुछ ही लगते हैं।

खतरनाक

कुत्ते के काटने पर दर्द असहनीय होता है लेकिन ऐसे में कुछ गलतियां करने से बचें। वरना इंफेक्शन बढ़ने का खतरा रहता है।

क्या करें और क्या नहीं

कुत्ते के काटने के बाद पानी से जख्म को साफ करें। जख्म पर पानी लगाने से बिल्कुल न डरें। 

जख्म साफ करें

काटे हुए घाव पर एंटीसेप्टिक लगा सकते हैं। जैसे डिटॉल में पानी मिक्स करें और इसे रुई की मदद से लगा दें।

एंटीसेप्टिक

अगर खून लगातार बह रहा हो तो उसे रोकने के लिए साफ कपड़ा या पट्टी बांध लें। इससे खून बहना बंद हो जायेगा।

पट्टी बांध लें

कुत्ते के काटने पर घरेलू उपाय करने से बिल्कुल बचें। हल्दी, नींबू जैसी चीजें न लगाएं। इससे घाव से इंफेक्शन फैलेगा।

घरेलू उपाय

घाव पर किसी भी तरह की केमिकल युक्त क्रीम लगाने से बचें। इससे स्किन में जलन, खुजली, इरिटेशन हो सकती है।

क्रीम न लगाएं

कुत्ते के काटने वाली जगह से खून आ रहा है या घाव है तो फौरन डॉक्टर से मिलें। रैबीज का इंजेक्शन 24 घंटे के अंदर लगाना चाहिए।

डॉक्टर से मिलें

मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले पर बेस्ड सीरीज शिक्षा मंडल बनी है। मेडिकल एग्जाम को लेकर हुए स्कैम को इसमें दिखाया गया है।

3 तरीके

ओरल सेक्स करना कितना सेफ है?

Click Here