विराट और अनुष्का की पहली मुलाकात एक शैम्पू ब्रांड के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी।
पहली मुलाकात
Instagram: anushkasharma
2017 में दोनों ने इटली के टस्कनी में केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।
आठ साल पहले हुई थी शादी
Instagram: anushkasharma
विराट कोहली कई बार कह चुके हैं कि अनुष्का उनकी लाइफ में पॉजिटिविटी और बैलेंस लेकर आईं। वहीं अनुष्का भी विराट को अपने जीवन का सबसे अहम हिस्सा मानती हैं।
एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम
Instagram: anushkasharma
विराट कोहली ने कई बार अनुष्का की एक्टिंग की तारीफ की है। वहीं अनुष्का को विराट पर गर्व है।
एक-दूसरे के फैन
Instagram: anushkasharma
दोनों मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं, लेकिन दिल्ली में विराट का पारिवारिक घर भी है, जहां वे अक्सर त्योहार या छुट्टियां मनाने जाते हैं।
मुंबई-दिल्ली, दोनों जगह है घर
Instagram: anushkasharma
अनुष्का खुद एक एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन चलाती हैं और विराट ने भी हाल ही में एक एनिमल शेल्टर की शुरुआत की।
दोनों को है जानवरों से लगाव
Instagram: anushkasharma
विराट अनुष्का को "नुश्की" कहकर बुलाते हैं। ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी।
विराट ने रखा अनुष्का का ये नाम
Instagram: anushkasharma
विराट ने एक इंटरव्यू में बताया कि अनुष्का की हेल्दी लाइफस्टाइल से प्रेरित होकर ही उन्होंने अपनी डाइट और फिटनेस को गंभीरता से लेना शुरू किया।
फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन
Instagram: anushkasharma
ये हैं सिद्धार्थ की 6 अपकमिंग फिल्में, एक तो जुलाई में होने वाली है रिलीज