By Shubhangi Gupta
PUBLISHED April 01, 2025

LIVE HINDUSTAN
Food

घर पर बनाएं आम की टेस्टी आइसक्रीम 

आम की आइसक्रीम, गर्मी का परफेक्ट साथी। इसे आसानी से घर पर बनाएं और लुत्फ उठाएं।

मैंगो आइसक्रीम

आम की आइसक्रीम के लिए सामग्री: पके आम, दूध, क्रीम, चीनी और वनीला एसेंस।

सामग्री

आम को छीलकर गूदा निकालें और ब्लेंडर में पीस लें ताकि एक स्मूथ प्यूरी बन जाए।

स्टेप 1

एक बाउल में दूध, क्रीम, चीनी और वनीला एसेंस को अच्छे से फेंटें।

स्टेप 2

आम की प्यूरी को दूध और क्रीम के मिश्रण में मिलाएं और एकसार करें।

स्टेप 3

तैयार मिश्रण को आइसक्रीम मोल्ड्स में डालें और फ्रीजर में सेट होने के लिए रख दें।

स्टेप 4

कुछ घंटों के बाद, आइसक्रीम को चेक करें और बीच-बीच में चलाएं ताकि क्रिस्टल ना बनें।

करें चेक

आइसक्रीम को मोल्ड से निकालें, ताजा आम के टुकड़ों के साथ सजाएं और परोसें।

लुत्फ उठाएं

नवरात्रि व्रत में खाएं साबूदाना खिचड़ी

Click Here