By Shubhangi Gupta
PUBLISHED April 12, 2025

LIVE HINDUSTAN
Food

किचन हैक्स: ब्लेंडर जार चमकाने के जादुई उपाय

ब्लेंडर जार की सफाई क्यों जरूरी है? नियमित सफाई से जार की उम्र बढ़ती है और खाने का स्वाद बना रहता है।

ब्लेंडर जार

गर्म पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें, ब्लेंडर जार में डालें और फिर ब्लेंड करें।

1

नींबू का रस और बेकिंग सोडा का मिश्रण बनाएं। इसे जार में डालकर कुछ मिनटों तक ब्लेंड करें।

2

सिरका और पानी का मिश्रण बनाकर उसे ब्लेंडर में डालें और चलाएं। यह गंध को भी दूर करता है।

3

Video: Pexels

चावल का इस्तेमाल करें। थोड़े चावल और पानी डालकर ब्लेंड करें, यह जिद्दी दागों को हटाता है।

4

दांतों की सफाई करने वाले टैबलेट का उपयोग करें। जार में डालें, पानी भरें और ब्लेंड करें।

5

नमक और नींबू का पेस्ट बनाकर जार के दागों पर रगड़ें, फिर धो लें।

6

सफाई के बाद ब्लेंडर जार को अच्छी तरह से सुखाएं और स्टोर करें। इससे जार लंबे समय तक नया रहेगा।

जरूरी टिप

मिंट मैजिक: आपकी रसोई में पुदीने के स्वादिष्ट प्रयोग

Click Here