LIVE HINDUSTAN
Entertainment उर्फी से भी ज्यादा सुंदर और बोल्ड है उनकी छोटी बहन डॉली
इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर उर्फी जावेद की छोटी बहन डॉली जावेद भी उर्फी की तरह बोल्ड फैशन की राह पर उतर गई हैं।
उर्फी की बहन
डॉली बोल्ड आउटफिट्स में उर्फी की तरह कई फोटोशूट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
बोल्ड शूट्स
खूबसूरती के मामले में डॉली उर्फी से कम नहीं। कई फैंस ने उन्हें कमेंट बॉक्स में उर्फी से भी ज्यादा सुंदर बताया है।
उर्फी से कम नहीं
ऐसा नहीं है कि डॉली को ट्रोल नहीं किया जाता सोशल मीडिया पर डॉली की तस्वीरों को देख कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हैं।
ट्रोल
डॉली को ट्रोलर्स उर्फी की तरह बनने की कोशिश करने को लेकर जमकर ट्रोल करते हैं।
उर्फी जैसी
उर्फी की तरह कई फैशन एक्सपेरिमेंट करने वाली डॉली जावेद को ‘उर्फी 2.0’ जैसे नाम दिए जा रहे हैं।
उर्फी 2.0
सोशल मीडिया ब्लॉगर बनी डॉली कई बोल्ड फैशन आउटफिट्स के ट्यूटोरियल वीडियो भी शेयर करती हैं।
फैशन गाइड
उर्फी की तरह बोल्ड तस्वीरें शेयर करने को लेकर एक यूजर्स ने डॉली की पोस्ट को लेकर लिखा है, ये खानदानी पेशा है।
खानदानी पेशा
डॉली कई बार उर्फी संग पब्लिक अपीयरेंस भी दे चुकी हैं लेकिन उर्फी की तरह बेबाकी और कॉन्फिडेंस में डाॅली अभी काफी दूर हैं।
उर्फी संग अपीयरेंस
साड़ी को स्टिच कराने के 7 फायदे
Click Here 457678261031170