LIVE HINDUSTAN
Trending न कोचिंग, न नोट्स, घर पर ऐसे तैयारी कर बन गईं IAS
आज हम आपको आईएएस वंदना मीणा से मिलवाएंगे, जो कई युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं।
वंदना मीणा
Insta: ias_vandanameena वंदना मीणा मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली हैं।
निवासी
Insta: ias_vandanameena कुछ साल गांव में रहने के बाद उनके माता-पिता दिल्ली आ गए। उनके पिता पृथ्वीराज मीणा दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे।
दिल्ली में आईं
Insta: ias_vandanameena ऐसे में वंदना की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट कोलंबस स्कूल से पूरी की।
पढ़ाई-लिखाई
इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और वहां से मैथ्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की।
डिग्री
Insta: ias_vandanameena ग्रेजुएशन के बाद वंदना ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी।
तैयारी
Insta: ias_vandanameena उन्होंने किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिय और घर पर रहकर सेल्फ स्टडी की।
सेल्फ स्टडीज
Insta: ias_vandanameena आखिरकार, वंदना की मेहनत रंग लाई और वह साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा में सफल हो गईं।
2021 में क्लियर
Insta: ias_vandanameena वंदना ने 330वीं रैंक हासिल की और आईएएस के लिए चयनित हो गईं।
रैंक
Insta: ias_vandanameena भारत की सबसे बड़ी मस्जिद किस शहर में हैं?
Click Here